Budget 2021: कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का ऐलान, मोदी सरकार दूसरे देशों की भी करेगी मदद

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट किया. उन्होंने कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आज भारत के पास दो कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट किया. उन्होंने कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आज भारत के पास दो कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हैं. भारत ने कोविड-19 के विरुद्ध स्वयं के नागरिकों को चिकित्सा की दृष्टि से सुरक्षित करना शुरू किया है. जबकि 100 से अधिक देशों के लोगों को भी यह सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. ज्ञात हो कि यह कोरोना वायरस महामारी के चरण के बाद का देश का पहला बजट है. कोविड-19: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,427 नए मामले आए सामने, 118 और लोगों की मौत

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा “हमने कोविड-19 के विरूद्ध नागरिकों को चिकित्सा की दृष्टि से सुरक्षित करना शुरू किया, जिसकी बदौलत आज भारत के पास दो कोविड वैक्सीन उपलब्ध है.” देश में अब तक कुल 37,58,843 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की कुल संख्या 15वें दिन 37 लाख को पार कर गई है.

वैश्विक स्तर पर, देश के अंदर वैक्सीनेशन की संख्या के मामले में भारत पांचवें स्थान (29 जनवरी, 2021 को) पर है. यह इस तथ्य के बावजूद है कि कई देशों ने भारत से पहले अपने वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की थी. भारत न केवल 10 लाख लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सबसे पहला देश है, बल्कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में भी दो मिलियन और तीन मिलियन का महत्वपूर्ण आंकड़ा को छुआ है. कई अन्य देश जहां वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी, उनमें से कुछ ने 40-50 दिनों तक, इन लक्ष्यों तक पहुंचने में लंबा समय लिया है.

Share Now

\