Meat Sale Banned in Bengaluru: देशभर में आज बुद्ध पूर्णिमा की जयंती मनाई जा रही हैं. पूर्णिमा की जयंती को लेकर वृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने आज पूरे शहर में पशुओं के वध और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध सभी मांस की दुकानों, बूचड़खानों और संबंधित व्यवसायों पर लागू है. BBMP ने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
9 मई को जारी हुआ आदेश
BBMP के इस आदेश को पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने 9 मई 2025 को जारी किया था. यह निर्णय बुद्ध पूर्णिमा के महत्व को देखते हुए लिया गया, जो गौतम बुद्ध के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. बेंगलुरु में हर साल बुद्ध पूर्णिमा पर शहर में मॉस की बिक्री पर प्रतिबंध रहता हैं. यह भी पढ़े: Buddha Purnima 2025 Messages: बुद्ध पूर्णिमा के इन हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, Quotes को शेयर कर दें प्रियजनों को शुभकामनाएं
नागरिकों से सहयोग की अपील
BBMP ने नागरिकों से इस प्रतिबंध का पालन करने और बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अहिंसा और शांति के संदेश को अपनाने की अपील की है.













QuickLY