लोकसभा चुनाव 2019: मायावती का बड़ा बयान, कहा-देश के किसी भी राज्य में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी बीएसपी
मायावती का एक बार फिर से बयान आया है. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा है कि बीजेपी को हरारने के लिए सपा-बसपा का गठबंधन काफी है. इसलिए देश में किसी भी राज्य में कांग्रेस पार्टी से बीएसपी गठबंधन नहीं करेगी
नई दिल्ली: देश के किसी भी राज्य में कांग्रेस (Congress) पार्टी के साथ बीएसपी गठबंधन नहीं करेगी. बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) का एक बार फिर से बयान आया है. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा है कि बीजेपी (BJP) को हरारने के लिए सपा-बसपा का गठबंधन काफी है. इसलिए देश में किसी भी राज्य में कांग्रेस पार्टी से बीएसपी गठबंधन नहीं करेगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर सपा- बसपा के बीच यूपी, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड में गठबंधन हुआ है. इन तीनों जगहों पर कांग्रेस को गठबंधन से दूर रखा गया है.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने मीडिया से मंगवार को बात करते हुए इस बयान को दिया है. मायावती ने अपने बयान के दौरान यह भी दावा किया है कि बसपा से चुनावी गठबंधन के लिए कई दल काफी आतुर हैं, लेकिन थोड़े से चुनावी लाभ के लिए 'हमें ऐसा कोई काम नहीं करना है जो पार्टी के लिए नुकसान साबित हो सके. यह भी पढ़े: SP-BSP के गठबंधन पर अखिलेश-मायावती को राहुल गांधी का जबाव, बोले- कांग्रेस अपनी विचारधारा की लड़ाई लड़ेगी, हम लड़ेंगे और चौंकाएंगे
बता दें कि मायावती के इस बयान से जाहिर होता है कि बसपा आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से दूरी बनाए रखना चाहती है. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने भी यह साफ कर चुकी है कि सपा-बसपा के साथ गठबंधन नहीं होने पर वह उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ेगी और चुनाव जीत कर भी दिखाएगी.