पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन सीमा पार से भेजा ड्रोन, सेना ने नाकाम की साजिश
लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान की ओर से आ रहा एक और संदिग्ध ड्रोन पकड़ा गया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर से सटी सीमा पर बुधवार शाम एक ड्रोन उड़ता देखा. फिलहाल पुलिस मामलें की जांच कर रही है.
चंडीगढ़: लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से आ रहा एक और संदिग्ध ड्रोन (Drone) पकड़ा गया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर (Firozpur) से सटी सीमा (LOC) पर बुधवार शाम एक ड्रोन उड़ते देखा. फिलहाल पुलिस मामलें की जांच कर रही है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार बीएसएफ ने लगातार तीसरे दिन सीमा पार से आ रहा ड्रोन पकड़ा है. यह पाकिस्तान की तरफ से बुधवार शाम पंजाब के फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला गांव में दाखिल हुआ था. सुरक्षाकर्मियों ने ड्रोन को पहली बार कल शाम लगभग 7:15 बजे सीमा पार से आते देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया.
इससे पहले एक ड्रोन मंगलवार रात को पंजाब के हुसैनीवाला क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सीमा में उड़ता पाया गया. सुरक्षा अधिकारियों बताया कि सबसे पहले इसे देखे जाने की खबर हजारासिंह वाला गांव में शाम 7.20 बजे दी गई और उसके बाद उसे तेंदीवाला गांव में रात 10.10 बजे देखा गया.
इससे पहले पाकिस्तानी ड्रोन को सोमवार रात में उसी क्षेत्र में तीन बार देखा गया था. लगभग एक महीने में सीमापार से भारत में हथियार लाने वाले दो ड्रोन पकड़े गए. इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है. वही सीमा की सुरक्षा में लगे जवानों ने स्थानीय लोगों को भी ड्रोन के बारे में जानकारी दी है और कहा है कि अगर वह जीरो लाइन पर कुछ भी असामान्य देखते हैं तो उसकी सूचना सेना को तुरंत दें.
यह भी पढ़े- ISI और खालिस्तानी आतंकी ड्रोन के जरिए भारत में पहुंचा रहे है हथियार, सेना ने कहा देखते ही उड़ा दो
एक अधिकारी के अनुसार अब तक हुई जांच में यह बात सामने निकाल कर आई है कि, अगस्त में कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से पाकिस्तान के कई आतंकी संगठन भारत में हथियार भेज रहे हैं. इस साजिश में पाकिस्तान की खुफियां एजेंसी आईएसआई और खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन भी शामिल है.