बीएसएफ ने राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर मादक पदार्थ ले जा रहे ड्रोन को मार गिराया
Drugs

जयपुर, 17 अप्रैल : राजस्थान के भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अनूपगढ़ जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मादक पदार्थ ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद 13 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई. पुलिस ने कहा कि बीएसएफ को सूचना मिली थी कि "ड्रग्स लेकर एक ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है". यह भी पढ़ें : Vijayawada Godown Fire Video: विजयवाड़ा में गोदाम में लगी भीषण आग, दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे

ड्रोन को गिराने के बाद मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. ड्रोन और हेरोइन वाला एक पैकेट जब्त कर लिया गया. बीएसएफ अधिकारियों ने ड्रग्स और ड्रोन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया है.