पंजाब: ISI के लिए जासूसी कर रहा था BSF का जवान, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार जवान का नाम शेख रियाजुदीन उर्फ रियाज है. पिछले कुछ दिनों से वह सोशल मीडिया के माध्यम से सामरिक महत्व की जानकारी को पाकिस्तान को दे रहा था.
चंडीगढ़: दीवाली से ठीक पहले पंजाब पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उसने पंजाब से एक बीएसएफ जवान को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जवान का नाम शेख रियाजुदीन उर्फ रियाज है. पिछले कुछ दिनों से वह सोशल मीडिया के माध्यम से सामरिक महत्व की जानकारी को पाकिस्तान को दे रहा था. बीएसएफ के अधिकारियों को जवान पर शक होने के बाद रंगे हाथों पकड़ने के बाद उसे पुलिस के हवाले किया.
गिरफ्तार जवान के ऊपर आरोप है कि वह पाकिस्तान के लिए आईएसआई का एजेंट बनकर पिछले कुछ दिनों से दुश्मन देश तक गोपनीय सूचनाएं पहुंचाता था और अब तक उसने कई संवेदनशील दस्तावेज, फोटो, सेना-बीएसएफ की मूवमेंट, अधिकारियों के नाम, मोबाइल और सड़कों की जानकारी दे चुका है. इस जवान को गिरफ्तारी पिछले दिनों ख़ुफ़िया विभाग ने बीएसएफ इंटेलीजेंस को इसके बारे में सूचना दी गई थी. इस सूचना के बाद अधिकारियों ने जब जवान के संदिग्ध गतिविधियां पर नजर रखना शुरू किया तो वह पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए पकड़ा गया और उसकी पोल खुल गई. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र से ISI एजेंट गिरफ्तार, PAK को दी ब्रह्मोस मिसाईल से जुड़ी अहम जानकारियां
बता दें कि इसके खिलाफ पंजाब पुलिस ने बीएसएफ की 29 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट राजकुमार की रिपोर्ट पर रियाजुदीन के खिलाफ 3/4 ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 और 3 नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.जानकारी के मुताबकि आरोपी जवान इन दिनों ममदोट बीएसएफ कार्यालय में आपरेटर की ड्यूटी पर था. इससे पहले वह बॉर्डर भी तैनात रहा है. उसके पास से अधिकारियों ने 2 मोबाइल फोन और 7 सिम भी बरामद हुए हैं, जिस फोन से वह सोशल मीडिया और दूसरे अन्य साधनों से पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटिव के मिर्जा फैसल नामक व्यक्ति को यहां की जानकारियों को पाक्सितन भेजता था.