पुलवामा आतंकी हमला: सीआरपीएफ के 40 ताबूतों में शहीदों के शव देख बीएसएफ जवान को आया हार्ट अटैक, हुई मौत
40 ताबूतों में शहीदों के शव देख BSF जवान को आया हार्ट अटैक (Photo Credits: Instagram)

पुलवामा आतंकी हमला: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरूवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए, वहीं कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हो गए. बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मुहम्मद ने ली है. पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर है. शहीदों को अंतिम विदाई देने लोग देशभर पहुंच रहे हैं. इस बीच बिहार के सासाराम में शहीद जवानों के ताबुत को लेकर जा रहे बीएसएफ के एक जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

जी हां बताया जा रहा है कि 40 ताबूतों में साथियों के शव को देख बीएसएफ में एएसआई के पद पर तैनात जवान नित्यानंद सिंह को गहरा सदमा लगा और उन्हें हार्ट अटैक आ गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी तो गांव में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों में से कुछ जवान नित्यानंद सिंह के अच्छे मित्र थे.

यह भी पढ़ें-Sad News: पुलवामा हमले के चार दिन बाद फिर से सेना को बड़ा नुकसान, पिंगलान में मुठभेड़ दौरान मेजर समेत 4 जवान शहीद, एनकाउंटर जारी

बता दें कि पिछले चार दिनों में जम्मू कश्मीर में 45 जवान शहीद हो चुके हैं. सेना पर पहला हमला पुलवामा में जम्मू श्रीनगर हाईवे पर हुआ, जहां सीआरपीएफ के काफिले की बस में एक आतंकी ने विस्फोटक से लदी गाड़ी घुसा दी. जिससे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इसके बाद राजौरी में नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंग के विस्फोट में मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट शहीद हो गए.