नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का माकूल जवाब देते हुए उसके कई बंकर ध्वस्त कर दिए हैं. बीएसएफ की कार्यवाही देखकर पाकिस्तान घबरा गया और अब फ़ायरिंग रोकने की गुहार लगा रहा है. वहीँ सेना की ओर से हमलें का एक वीडियो भी जारी किया गया है.
जम्मू के सांबा, अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तान की गोलाबारी में बीएसएफ के एक जवान और चार नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके अलावा पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात भी जम्मू व सांबा में बीएसएफ की 24 से अधिक चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोले दागे थे.
जिसके बाद अरनिया में बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की ओर से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल बताए जा रहे है. इसदौरान पाकिस्तान की कई चौकियां भी तबाह हुई हैं. खबरों के मुताबिक भारत की इस गोलीबारी से पाकिस्तानी रेंजर्स दहशत में हैं और उन्होंने बीएसएफ से गोलीबारी बंद करने की गुहार लगाई है.
दरअसल, पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय रिहायशी इलाकों को अपना निशाना बना रहा था, जिसके जवाब में बीएसएफ ने यह कार्रवाई की है. बीएसएफ के मुताबिक पिछले चार दिन से लगातार पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग कल रात से ही बंद हो गई है.
#WATCH: BSF troops on the western borders, bust a bunker across international boundary on May 19. #JammuAndKashmir (Source: BSF) pic.twitter.com/MaecGPf7g3
— ANI (@ANI) May 20, 2018
ब्लैक एंड व्हाइट इस वीडियो में पाकिस्तानी रेंजर्स पर हमलें को साफ देखा जा सकता है. सेना द्वारा जारी वीडियो में एक रॉकेट पाकिस्तानी बंकर को उड़ा देता है. अचानक से तेजी से आनेवाली रॉकेट सीधे बंकर पर गिरती है, जिससे एक बड़ा विस्फोट होता है और बंकर नस्तनाबूद हो जाता है. बीएसएफ ने इस वीडियो को इन्फ्रारेड कैमरे से रिकॉर्ड किया है.