दिल्ली: कोरोना वायरस से जंग में बीएसईएस यमुना पॉवर ने केजरीवाल सरकार को सौंपी 3 एम्बुलेंस और 50 हैंड सैनिटाइजर मशीन

यह तीनों एंबुलेंस दिल्ली के जीटीबी, जीबी पंत और लाल बहादुर शास्ती अस्पताल को सौंपी गई हैं. साथ ही, बीएसईएस यमुना पाॅवर द्वारा दी गईं दो हैंड सैनिटाइजर मशीनों का दिल्ली सचिवालय में उद्धघाटन किया.

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार द्वारा दिल्ली में कोरोना संक्रमण (COVOD-19) को नियंत्रित करने को लेकर चलाई जा रही मुहिम को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से कंपनियां भी सहयोग देने के लिए आगे आ रही हैं. दिल्ली सरकार (Delhi Govt) की मुहिम को मजबूती प्रदान करने के लिए बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड (BSES Yamuna Power Limited) ने आज तीन एंबुलेंस और 50 हैंड सैनिटाइजर मशीनें दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग को सौंपा. दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक सादे समारोह में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने तीनों एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर अस्पतालों के लिए रवाना किया.

यह तीनों एंबुलेंस दिल्ली के जीटीबी, जीबी पंत और लाल बहादुर शास्ती अस्पताल को सौंपी गई हैं. साथ ही, बीएसईएस यमुना पाॅवर द्वारा दी गईं दो हैंड सैनिटाइजर मशीनों का दिल्ली सचिवालय में उद्धघाटन किया. इस अवसर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एम्बुलेंस और हैंड सैनिटाइजर दिल्ली के लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे. उन्होंने कहा कि यह मशीनें अच्छी गुणवत्ता वाली और कांटेक्ट लेस हैं, जिसमे हाथ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ छिड़ी जंग, पीडब्ल्यूडी ने लगाये 23 एंटी स्मॉग गन.

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का ट्वीट:

उन्होंने कहा कि इन सभी हैंड सैनिटाइजर मशीनों को दिल्ली के अलग-अलग मोहल्ला क्लीनिक में लगाया जाएगा, ताकि वहां आने वाले लोगों को हाथों को सैनिटाइज करने की सुविधा प्रदान की जा सके. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एंबुलेंस की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि यह जीवन रक्षक एम्बुलेंस है, इसमें वेंटिलेटर भी लगा हुआ है. मुझे उम्मीद है कि इसका दिल्ली के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा. राजधानी दिल्ली में 50 से अधिक लोगों की मौजूदगी में होटल और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई.

इस अवसर पर बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर पी.आर. कुमार भी उपस्थित रहे. उन्होंने वहां उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि हम लोग अपनी सीएसआर पहल ‘सुरक्षा’ के तहत तीन एंबुलेंस और 50 हैंड सैनिटाइजर मशीनों का वितरण कर रहे हैं. हैंड सैनिटाइजर मशीनों के साथ-साथ तापमान मापने की मशीनें भी दी जा रही हैं. वहीं प्रत्येक मशीन के साथ 10 लीटर सैनिटाइजर भी दिया गया है. एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस सेवा गंभीर मरीजों के लिए निःशुल्क और जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस होती हैं.

इन एम्बुलेंस का फिलहाल कोरोना के गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में इस्तेमाल किया जाएगा. इसके बाद, दिल का दौरा पड़ने वाले, सांस की परेशानी से ग्रसित मरीजों, आग में झुलसने, नवजात और प्रसव के गंभीर मरीजों को अस्पताल लाने में लाभ मिलेगा. जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस होगी एएलएस एम्बुलेंस- स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि सरकारी अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. एएलएस एम्बुलेंस में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, ऑटोमैटेड डिफेबरीलेटर, मल्टी पैरा मॉनीटर, फिटल डॉप्लर, इमरजेंसी दवाएं और पैरा मेडिकल स्टाफ होंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\