
British woman raped in Goa: गोवा में ब्रिटिश महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. घटना नॉर्थ गोवा में समुद्र के किनारे आरामबोल बीच की बताई जा रही है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 32 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. West Bengal: पति बना हैवान, पत्नी को सरकारी नौकरी करने से रोकने के लिए हाथ काटा
पुलिस के मुताबिक स्थानीय निवासी आरोपी जोएल विंसेंट डिसूजा ने 2 जून को समुद्र के किनारे आराम कर रही ब्रिटिश महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया. अपने पति के साथ गोवा घूमने आई पीड़ित महिला ने सोमवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
मामले पर गोवा पुलिस ने कहा "6 जून को उत्तरी गोवा में स्वीट वाटर लेक, अरम्बोल के पास एक ब्रिटिश महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. यह शख्स फिलहाल पुलिस लॉकअप में बंद है. आगे की जांच जारी है."
गोवा: 6 जून को उत्तरी गोवा में स्वीट वाटर लेक, अरम्बोल के पास एक ब्रिटिश महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है। यह शख्स फिलहाल पुलिस लॉकअप में बंद है। आगे की जांच जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2022
इससे पहले 2018 में दिसंबर के महीने में ब्रिटिश महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया था. 48 साल की महिला गोवा में छुट्टियां मनाने आई थी. महिला कानकोन स्टेशन से पालोलम बीच की तरफ पैदल जा रही थी, तभी सुबह करीब 4 बजे एक व्यक्ति ने उसका पीछा किया और उसे पकड़कर रास्ते किनारे ले गया और उसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं इसके बाद महिला के पास जो सामान था उसे भी बदमाश लेकर फरार हो गया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.