Wrestlers Case: बृजभूषण सिंह की कोर्ट में होगी पेशी, महिला पहलवानों के केस में अदालत ने जारी किया समन

महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया है और सिंह को समन जारी किया है. बृजभूषण पर 6 महिला पहलवानों ने उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

(Photo Credit : Twitter)

Wrestlers Case: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की कोर्ट में पेशी होगी. महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया है और सिंह को समन जारी किया है. बृजभूषण पर 6 महिला पहलवानों ने उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

दरअसल, 7 महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को 2 मामले दर्ज किए थे. पहला मामला 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर था, जबकि एक केस नाबालिग की शिकायत पर दर्ज किया गया था. ये भी पढ़ें- HC on Rape and Marital Promise: उड़ीसा हाईकोर्ट का फैसला, शादी का वादा करके सहमति से शारीरिक संबंध बनाना रेप नहीं माना जाएगा

टाइमलाइन

Share Now

\