मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे भिवंडी में बुधवार को राजीव गांधी फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और अग्निशामक दल पहुंच चुके है. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से पुल की मरम्मत का काम चल रहा था. फिलहाल इस घटना से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
भिवंडी के राजीव गांधी राजीव गांधी के मरम्मत का काम मनपा ने हाल ही में शुरू किया था. इस कारण पुल से होने वाले आवागमन को 48 घंटे के लिए बंद किया गया था. इस काम का मुआयना करने के लिए मनपा आयुक्त मनोहर हिरे स्वयं पुल पर मौजूद थे.
@PMOIndia @CMOMaharashtra @swachh_bhiwandi @KapilPatilMP
Rajiv gandhi flyover broken pic.twitter.com/mGS5f6wZcL
— Suresh Vavilala (@SureshVavilala1) September 5, 2018
ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए भिवंडी-आगरा रोड स्थित रामेश्वर मंदिर से बागेफिरदौश मस्जिद तक राजीव गांधी उड़ान पुल बनाया गया था, लेकिन भिवंडी की सड़कों की तरह यह उड़ान पुल पर भी जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे, जिसमें बारिश का पानी भरा रहता था. इसी को ध्यान में रखते हुए गणेशोत्सव से पहले शहर की सभी सड़कों एवं उड़ान पुल के मरम्मत का किया जा रहा था.
बता दें कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में तारातला इलाके में माजेरहाट फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 20 लोग घायल हो गए थे. हादसे के दौरान पुल के ऊपर से कई गाड़ियां गुजर रही थीं. करीब 60 साल पुराना यह पुल बेहाला और इकबालपुर को जोड़ता है.