उत्तर प्रदेश में शादी के दौरान दुल्हन की हुई मौत, डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव समझकर एडमिट करने से किया इंकार
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शादी की रस्म के दौरान दुल्हन की मौत हो गई. यह घटना यहां के थाथिया पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले भगवतपुरवा गांव की है. दूल्हा संजय शुक्रवार रात अपने परिजनों के साथ 19 साल की विनीता के साथ विवाह करने यहां पहुंचा था. विनीता के पिता किशोरा बाथम उसे लेकर कानपुर गए लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत और खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया.
कन्नौज, 28 जून: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शादी की रस्म के दौरान दुल्हन की मौत हो गई. यह घटना यहां के थाथिया पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले भगवतपुरवा गांव की है. दूल्हा संजय शुक्रवार रात अपने परिजनों के साथ 19 साल की विनीता के साथ विवाह करने यहां पहुंचा था. शादी की रस्म के दौरान विनीता ने असहज महसूस होने की शिकायत की और बेहोश हो गई.
परिजन विनीता को लेकर अस्पताल गए लेकिन अस्पताल ने यह कहकर उसे एडमिट करने से इंकार कर दिया कि परिजनों को उसके कोरोना नेगेटिव होने का सर्टिफिकेट लाना होगा.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: मिठाई को लेकर नाराज दुल्हे ने दुल्हन के 9 वर्षीय भाई की हत्या की, 3 को एसयूवी कार से रौंदा
विनीता के पिता किशोरा बाथम उसे लेकर कानपुर गए लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत और खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया. कन्नौज पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने कहा है कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है और तहकीकात के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी. शनिवार को विनीता का अंतिम संस्कार कर दिया गया.