VIDEO: 12 साल के बहादुर बच्चे ने जान जोखिम में डालकर तेंदुए को कमरे में किया बंद, खौफनाक CCTV फुटेज वायरल

12 साल के लड़के ने तेज दिमाग का परिचय देते हुए खुद को सामने आए तेंदुए को कमरे में बंद कर दिया और मदद आने तक उसे वहीं रखा. इस घटना को सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया और ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.

नाशिक के मालेगांव में एक 12 साल के लड़के ने तेज दिमाग का परिचय देते हुए खुद को सामने आए तेंदुए को कमरे में बंद कर दिया और मदद आने तक उसे वहीं रखा. इस घटना को सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया और ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.

मोहित अहिर नाम का ये लड़का एक शादी वाले हॉल के ऑफिस केबिन में मोबाइल गेम खेल रहा था, तभी अचानक एक तेंदुआ कमरे में घुस आया. शुरुआती झटके के बावजूद मोहित शांत रहा और जंगली जानवर का ध्यान अपनी तरफ नहीं जाने दिया.

उस पल को याद करते हुए मोहित ने बताया कि तेंदुआ इतना पास था कि वहां से निकलने के लिए जगह भी कम थी. फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और धीरे-धीरे कमरे से बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर दिया. ये घटना मंगलवार सुबह करीब 7 बजे हुई.

शादी वाले हॉल के मालिक ने बताया कि उससे पहले सुबह तेंदुआ आसपास के रहवासी इलाके में देखा गया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी. मोहित ने कमरे में बंद तेंदुए के बारे में अपने पिता को बताया, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.

मालेगांव रेंज के वन अधिकारी ने नाशिक शहर की टीम के साथ मिलकर पांच साल के नर तेंदुए को बेहोश करने और उसे सुरक्षित निकालने का काम किया. वन अधिकारियों के मुताबिक, आसपास खेतों और नदी की वजह से कभी-कभी इस इलाके में तेंदुए देखे जाते हैं.

खतरे के सामने मोहित की दिमाग की तेज उपस्थिति और शांतचित्त रहने की उसकी क्षमता ने सबकी तारीफ हासिल की है. ये घटना इस बात को रेखांकित करती है कि जंगली जानवरों का सामना करते समय शांत और धैर्य बनाए रखना कितना जरूरी होता है.

Share Now

\