बीपीएससी अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ा, 70वीं पीटी रद्द करने की याचिका पर सुनवाई टली

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) रद्द करने और पुनर्परीक्षा कराने से संबंधित याचिका पर सुनवाई मंगलवार को एक बार फिर टल गई. इसे लेकर प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थियों को और इंतजार करना पड़ेगा.

बीपीएससी अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ा, 70वीं पीटी रद्द करने की याचिका पर सुनवाई टली
CWC MT Admit Card 2025

पटना, 4 फरवरी : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) रद्द करने और पुनर्परीक्षा कराने से संबंधित याचिका पर सुनवाई मंगलवार को एक बार फिर टल गई. इसे लेकर प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थियों को और इंतजार करना पड़ेगा.

पटना उच्च न्यायालय में इसे लेकर मंगलवार को अहम सुनवाई होने वाली थी, लेकिन बताया जा रहा है कि संबंधित न्यायाधीश के उपस्थित नहीं होने के कारण सुनवाई टल गई है. इस मामले की अगली सुनवाई कब होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. याचिका में बीपीएससी पर धांधली करने का कथित आरोप लगाया गया था. मामले पर 31 जनवरी को भी बेंच के उपस्थित नहीं होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी. यह भी पढ़ें : ‘राहुल गांधी ने सेना प्रमुख के बयान के बारे में झूठे आरोप लगाए’, राजनाथ सिंह का कांग्रेस सांसद पर पलटवार

बीपीएससी की 70वीं पीटी रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरने पर बैठे हैं. कई बार छात्रों का आंदोलन सड़कों पर उतर चुका है. पुलिस को इन छात्रों को सड़क से हटाने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा है. इस मुद्दे पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन भी कर चुके हैं.

इसे लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा बिहार बंद भी किया जा चुका है. यह मामला सर्वोच्च न्यायालय तक भी गया था. सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर इस मामले पर सुनवाई की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को पटना उच्च न्यायालय जाने की सलाह दी थी और याचिका को खारिज कर दिया था.

इसके बाद अभ्यर्थियों के एक गुट ने पटना उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर परीक्षा को फिर से कराने की मांग की थी. पिछले दिनों बीपीएससी ने पीटी का परिणाम घोषित कर दिया था. प्रारंभिक परीक्षा में 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए हैं.


संबंधित खबरें

Sarkari Naukari: AAI में बंपर भर्ती... युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 1.40 लाख हजार रुपये तक होगी सैलरी

STET Exam 2025: विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र को पुलिसकर्मी ने लात मारी, छात्रों पर हुआ लाठीचार्ज, पटना का वीडियो आया सामने; VIDEO

BSSC CGL 4 Notification 2025: बिहार एसएससी ग्रेजुएट लेवल 4 का नोटिफिकेशन जारी, 1481 पदों पर होगी भर्ती; @bssc.bihar.gov.in पर ऐसे करें आवेदन

क्यों उबल रहा है SSC छात्रों का गुस्सा? Neetu Singh समेत हजारों शिक्षकों का हल्ला बोल, जानें विरोध की पूरी वजह

\