BMC Budget 2025-26: मुंबईकरों के लिए 4 फरवरी को खुलेगा खजाना! देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी का पेश होगा बजट
(Photo Credits latestly.com

BMC Budget 2025-26: केंद्र सरकार का बजट पेश होने के बाद देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी का बजट 4 फरवरी को सुबह 11 बजे बीएमसी मुख्यालय के हॉल में पेश किया जाएगा. बीएमसी कमिश्नर  भूषण गगरानी (BMC Commissioner Bhushan Gagrani) इस बजट को पेश करेंगे. जानकारी के अनुसार बजट पेश करने के गगरानी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगें. जिस प्रेस कांफ्रेस में बजट से जुड़ी अन्य जानकारी मुंबईकरों को  देंगे.

2024-25 में  59,954.75 करोड़ रुपये का रहा  बजट

बीएमसी का साल 2024-25 के लिए वर्तमान कमिश्नर इकबाल सिंह चहल द्वारा पेश किया गया. जिसका बजट  59,954.75 करोड़ रुपये रहा. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले चहल को हटाए जानें के बाद  भूषण गगरानी  को बीएमसी कमिश्नर बनाया गया.  भूषण गगरानी   2025-26 का बजट पेश करेंगे. यह भी पढ़े: Budget 2025: वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में जानिए क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता?

2023-24 में 52619.07 करोड़ का बजट पेश किया गया

वहीं इससे पहले 2023-24 के लिए 52619.07 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था, जो 2022-2023 केवित्तीय वर्ष से 14.5 प्रतिशत अधिक था. वहीं इस साला जो बजट पेश किया गया है. वहीं बजट पिछले साला की अपेक्षा 10.50% अधिक है

65 हजार करोड़ का हो सकता है BMC का बजट

मीडिया रिपोर्ट की माने तो 65 हजार करोड़ तक पहुंच सकता है बीएमसी का बजट 2024-25, 4 फरवरी को होगा पेश, हालांकि बीएमसी की खाली तिजोरी में पैसा कहां से आएगा, बजट में इसका प्रावधान करना कमिश्नर गगरानी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि रुके हुए प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए बीएमसी को फिक्स डिपॉजिट से पैसा निकालना पड़ रहा है.

फिक्स्ड डिपॉजिट से निकाल जा रहे हैं पैसे

NBT की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में बीएमसी का फिक्स्ड डिपॉजिट 91,690 करोड़ रुपये था, जो 2023 में लगभग 5000 करोड़ रुपये घटकर 86410 करोड़ और 2024 में घटकर 80 हजार करोड़ रुपये रह गया गया है.