Mumbai: कोरोना पॉजिटिव शख्स के खिलाफ गोवंडी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज, क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप

कोरोना पॉजिटिव शख्स के खिलाफ गोवंडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज, क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप

कोरोना वायरस (Photo Credits: Unsplash)

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले एक हफ्ते से एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है. राज्य में बढ़ते कोविड-19 (COVID-19) के मामलों को लेकर महाराष्ट्र सरकार की एक बार फिर से चिंता बढ़ा थी. राज्य सरकार की तरफ से लगातार अनुरोध किया जा रहा है कि लोग कोरोना के नियमों का पालन करे, ताकि इस महामारी को एक बार फिर से रोका जा सके. सरकार जहां लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए अनुरोध कर रही है. वहीं मुंबई के गोवंडी इलाके में एक 52 साल का शख्स  कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद वह बिना किसी परवाह के क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन कर रहा था. इसकी सूचना बीएमसी को मिलने के बाद शख्स के खिलाफ  गोवंडी पुलिस स्टेशन (Goregaon Police Station) ने एफआईआर दर्ज करवाई है.

दरअसल सरकार की तरफ से कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona Positive Patient) के लिए गाइडलाइन है कि कोई यदि कोई कोविड-19 से पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे 14 दिन क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा. लेकिन गोवंडी में जिस शख्स के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज हुआ है. वह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी क्वारंटाइन के नियमों का पालन न करते हुए उल्लंघन कर रहा था. यह भी पढ़े: Lockdown in Maharashtra? सीएम उद्धव ठाकरे बोले- लॉकडाउन लगाने की इच्‍छा तो नहीं है पर…

इस बीच मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा महाराष्ट्र में दोबारा लॉकडाउन लगाने की हमारी कोई इच्छा नहीं है लेकिन मजबूरी, यह शब्द बड़ा विचित्र है. मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कहा है कि मास्क पहनें और लॉकडाउन को ना कहें.

Share Now

\