मुंबई के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, सभी दुकानों व बाजारों को सामान्‍य समय पर खोलने की मिली इजाजत
दुकानदार (Photo Credits: ANI/File)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बीच बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने लॉकडाउन में ढील देने के संबंध में संसोधित गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत शहर में महामारी को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को कम किया गया है. साथ ही चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने के संकेत दिए गए है.

बीएमसी ने सभी बाजारों, बाजार क्षेत्रों, और दुकानों को सोमवार से शनिवार तक पूरे कामकाजी घंटों के लिए खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि मॉल और बाजार परिसरों को अभी भी बंद रखने के निर्देश दिए गए है. हालांकि सभी दुकानें और बाजार रविवार को बंद ही रहेंगे. महाराष्ट्र पुलिस के 2,562 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित, अब तक 34 की मौत

बीएमसी ने सड़क के किनारे बनी दुकानों को भी राहत दी है. गाइडलाइन में एक दिन सड़क के एक लाइन की दुकानें और अगले दिन दूसरी लाइन की दुकानों को खोलने के लिए कहा है. जबकि प्राइवेट ऑफिस में केवल 10 फीसदी स्‍टाफ को काम पर बुलाने के लिए व अन्य को घर से काम करवाने के लिए कहा गया है. संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइजेशन का पूरा ध्‍यान रखने का निर्देश दिया गया है. मुंबई में कुछ प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट देने में 18 दिन लगाए: बीएमसी प्रमुख

उल्लेखनीय है कि मुंबई में कोविड-19 मामलों की संख्या सोमवार शाम छह बजे तक 49 हजार 863 हो गई. जबकि संक्रमण के 1314 नए मामले सामने आए. बीएमसी के मुताबिक 1,700 संक्रमित लोगों ने दम तोड़ा है. सोमवार तक मुंबई में कोविड-19 के 37013 संदिग्ध मरीज एडमिट हुए. जबकि 22 हजार 038 लोग इलाज के बाद स्वास्थ्य हो चुके है.