मुंबईः बीएमसी को बड़ा झटका, सहायक आयुक्त अशोक खैरनार की कोरोना से मौत

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी अन्य जिलों की अपेक्षा मुंबई सबसे ज्यादा इसकी चपेट में हैं. जिसकी वजह से एक के बाद यह घातक महामारी लोगों को अपनी चपेट में लेते जा रही है. मुंबई से ही खबर है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक सहायक आयुक्त अशोक खैरनार की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई.

सहायक आयुक्त अशोक खैरनार (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना महामारी अन्य जिलों की अपेक्षा मुंबई सबसे ज्यादा इसकी चपेट में हैं. जिसकी वजह से यह घातक महामारी लोगों को अपनी चपेट में लेते जा रही है. मुंबई से ही खबर है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के सहायक आयुक्त अशोक खैरनार की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. जो बीएमसी के लिए एक बड़ा झटका है. खैरनार में कोरोना  के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्हें बीएमसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा था. लेकिन शनिवार को उनकी तबियत अचानक से बिगड़ने के बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां काफी कोशिश के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका.

वहीं इसके पहले कोरोना से बृहन्मुंबई महानगर पालिका के डेप्युटी कमिश्नर शिरीष दीक्षित की जान जा चुकी है. उनका कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद उनका घर पर ही इलाज चल रहा था. लेकिन उनकी भी अचानक से तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. जो बीएमसी के अधिकारी के तौर पर मुम्बई में यह दूसरी मौत है. यह भी पढ़े: कोरोना महामारी: कोविड-19 से पॉजिटिव BMC डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर शिरीष दिक्षित का निधन, जल आपूर्ति विभाग में थे तैनातC

बता दें कि बीएमसी के सहायक आयुक्त खैरनार एच-ईस्ट वार्ड यानि सांताक्रुज, बांद्रा पूर्व इलाके में कार्यरत थे. शिवसेना अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का आवास मातोश्री भी इसी विभाग में है. इस इलाके में कोरोना वायरस का संक्रमण को बहुत ही तेज गति से नियंत्रित किया गया था.

Share Now

\