Donald Trump's India Tour: अमेरिका ने विकासशील देशों की सूची से भारत निकाला

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसी महीने की 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. ट्रंप के भारत दौरे के दौरान दोनों देश कुछ मुद्दों के समाधान और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने को लेकर व्यापार समझौते पर चर्चा करेंगे. हालांकि अमेरिका ने ट्रंप के दौरे से पहले भारत को तगड़ा झटका दिया है. जिससे भारत व्यापार के मसले पर काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है.बताना चाहते है कि अमेरिका ने भारत को कारोबार के लिहाज से 'विकासशील देशों' की लिस्ट से बाहर कर दिया है.

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- Getty Images)

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) इसी महीने की 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. ट्रंप के भारत दौरे के दौरान दोनों देश कुछ मुद्दों के समाधान और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने को लेकर व्यापार समझौते पर चर्चा करेंगे. वही अमेरिका ने ट्रंप के दौरे से पहले भारत (India) को कारोबार के लिहाज से 'विकासशील देशों' की लिस्ट से बाहर कर दिया है. अमेरिका के व्यापार प्रतिनिध‍ि (USTR) के अनुसार भारत अब एक विकासशील देश नहीं है क्योंकि यह जी -20 सदस्य है और विश्व व्यापार में 0.5 प्रतिशत या उससे अधिक का हिस्सा पार कर चुका है. वैश्विक निर्यात में भारत की हिस्सेदारी वर्ष 2018 में 1.67 फीसदी और आयात 2.57 प्रतिशत थी. हालांकि एक विकसित देश के रूप में वर्गीकृत होने के बाद भारत अब अमेरिका द्वारा जाने वाली जीएसपी योजना का लाभ नहीं उठा सकता है. अमेरिका के इस फैसले के बाद यह कहा जा सकता है कि वह भारत को अब विकसित देश मानता है.

सोमवार को अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि ने भारत को विकासशील देशों की सूची से बाहर करने का फैसला किया है. अमेरिका के इस फैसले के बाद भारत उन खास देशों की लिस्ट से बाहर हो गया है जिन्हे निर्यात के दौरान छूट मिलती रही है. भारत के अलावा इस लिस्ट से ब्राजील, दक्ष‍िण अफ्रीका, इंडोनेश‍िया, हांगकांग और अर्जेंटीना को भी अमेरिका ने बाहर किया है. यह भी पढ़े-डोनाल्ड ट्रंप की अहमदाबाद यात्रा से पहले झुग्गियों के सामने बनाई जा रही दीवार, देखें तस्वीरें

उल्लेखनीय है कि पिछले अगस्त महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत और चीन अब विकासशील देश नहीं है और वे विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से मिल रहे दर्जे का फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा था कि वह अब इसे आगे नहीं होने देंगे.

ज्ञात हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार भारत दौरे पर आ रहे है. इस दौरान वह गुजरात के अहमदाबाद में भव्य रोड-शो में शामिल होंगे और साबरमती आश्रम का भी दौरा करेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम गुजरात जायंट्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

WPL 2026 Points Table Update: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस पहुंची टॉप पर, जानें डब्ल्यूपीएल पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\