लखनऊ: दीपावली त्योहार को चंद दिन बाकी हैं. पटाखा विक्रेता ग्राहंको को पटाखा बेचने के लिए अभी से ही पटाखा बनाना शुरू कर दिए है. इस बीच खबर है कि आज बनारस के लहरतारा के पास पटाखा बेचने वाले एक विक्रेता के घर पर जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में एक की मौत और तीन लोग घायल हुए हैं. जिनका पास के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है
स्थानीय पुलिस के मुताबकि हादसा बनारस के लहरतारा स्थित फ्लाईओवर के नीचे रिंकू नाम के युवक का घर है. वह पटाखा बेचने का काम करता है. आज दोपहर उसके घर की पहली मंजिल पर तेज धमाका हुआ और आचानक से छत गिर गई. रिंकू के बारे में बताया जा रहा है कि पटाखा बेचने के साथ-साथ कुछ पटाखे बारूद का इस्तेमाल करके घर पर भी बनता है. यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में धमाका, 6 लोगों की मौत, 14 झुलसे
वहीं घटना के बाद स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है कि असल में घमाका कैसे हुआ है.