Blast In Delhi: दिल्ली के प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास बड़ा धमाका, अफरा, तफरी के माहौल के बीच जांच में जुटी पुलिस; देखें VIDEO

दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में रविवार को सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. आस-पास की दुकानों को नुकसान पहुंचा है.

Blast In Delhi: दिल्ली के प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास बड़ा धमाका, अफरा, तफरी के माहौल के बीच जांच में जुटी पुलिस; देखें VIDEO
CRPF School (img: tw)

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर : दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में रविवार को सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. आस-पास की दुकानों को नुकसान पहुंचा है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर उन्होंने तुरंत अपने-अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर देखा. स्थानीय लोगों में चिंता और भय का माहौल है. प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है. इन सब के बीच राहत की बात यह है कि धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इलाके को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया है. इसके आलावा, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम को मौके पर बुलाया गया है. एफएसएल की टीम धमाके के कारणों की जांच करेगी, ताकि यह स्पष्ट हो जाए कि यह कोई हमला है या हादसा. घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम भी पहुंच गई है. यह भी पढ़ें : दिल्ली के रोहिणी में जोरदार धमाका, पुलिसकर्मियों समेत बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा

रोहिणी डीसीपी अमित गोयल ने कहा कि धमाके की वजह जानने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था. उन्होंने आगे कहा कि विशेषज्ञ की टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी.

दमकल विभाग ने बताया कि रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर धमाके की सूचना मिली है. सुबह करीब 7:50 बजे दमकल विभाग को इस घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद 2 दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. हालांकि, अभी तक आग लगने या दीवार को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं मिली है.


संबंधित खबरें

Viral Video: रेलवे स्टेशन पर आईफोन चोरी के आरोप में शख्स की पिटाई, लेकिन निजी तस्वीरों से चौंकाने वाला खुलासा

Dry Days in Delhi: चुनाव के चलते दिल्ली में चार दिनों तक रहेगा ड्राई डे, जानें कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें

PM Modi on Arvind Kejriwal: पीएम मोदी का 'आप' और केजरीवाल पर तंज, 'जनता जवाब दे रही, ये फिर खाएंगे'

दिल्ली चुनाव 2025: AAP का मिडिल क्लास के लिए बड़ा प्लान, केंद्रीय बजट में केजरीवाल की 7 डिमांड

\