Black Fungus: कोरोना के बीच कई राज्यों में गहराया ब्लैक फंगस का खतरा, वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार बढ़ा सकती है मुश्किलें

कोरोना और ब्लैक फंगस से लड़ाई के बीच कोरोना की तीसरी लहर का खौफ भी है. इस बीच देश में वैक्सीन की किल्लत भी देखी जा रही है. कई राज्यों में वैक्सीनेशन की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. ऐसे में मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर के बीच ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने भी भारत में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. कई राज्यों से इसके मामले सामने आ रहे हैं. कई लोग इस बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं और कई अपनी जान भी गवां रहे हैं. यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि कई राज्यों ने इसे भी एक महामारी घोषित कर दिया है. ये बीमारी धीरे धीरे महामारी का रूप ले रही है. महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से ब्लैक फंगस के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ब्लैक फंगस को राजस्थान, गुजरात, पंजाब, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश चंडीगढ़ ने महामारी घोषित किया है. जानें, कैसे कोरोना के मरीजों में मिल रहे 'ब्लैक फंगस' संक्रमण का इलाज है संभव.

कोरोना और ब्लैक फंगस से लड़ाई के बीच कोरोना की तीसरी लहर का खौफ भी है. इस बीच देश में वैक्सीन की किल्लत भी देखी जा रही है. कई राज्यों में वैक्सीनेशन की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. ऐसे में मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. राजधानी दिल्ली में सोमवार से 18 से 44 साल वालों के लिए टीकाकरण अस्थायी तौर पर रोक दिया जाएगा.

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सोमवार से 18 से 44 साल वालों के लिए टीकाकरण अस्थायी तौर पर रोक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन लगभग खत्म हो चुकी है. मजबूरी में दिल्ली सरकार को यह कदम उठाना पड़ेगा.

भारत में वैक्सीन की किल्लत का असर उन पड़ोसी देशों पर भी पड़ रहा है जहां भारत पहले वैक्सीन भेज रहा था. भारत में वैक्सीन उत्पादन में आई परेशानियों और घरेलू मांग में हुए इजाफा के बीच मेड इन इंडिया वैक्सीन के निर्यात पर लगभग पाबंदी है. इसका असर नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों पर पड़ रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

AR Rahman के 'सांप्रदायिक' वाले बयान पर मचा बवाल: BJP ने आरोपों को नकारा, विपक्ष ने जताई चिंता; जानें क्या है पूरा विवाद

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\