Farmers Protest : भारतीय किसान संघ ने कृषि कानूनों में चार संशोधनों का दिया सुझाव

आरएसएस से संबद्ध भारतीय किसान संघ ने शुक्रवार को तीन विवादास्पद केंद्रीय कृषि कानूनों में चार संशोधनों का प्रस्ताव देते हुए इसे 'किसान हितैषी' बनाने और उन आशंकाओं का समाधान करने का प्रस्ताव रखा, जिनके कारण इन कानूनों का विरोध हो रहा है.

किसान आंदोलन (Photo Credits: PTI)

जोधपुर, 5 दिसंबर : आरएसएस से संबद्ध भारतीय किसान संघ (Indian Farmers Association) ने शुक्रवार को तीन विवादास्पद केंद्रीय कृषि कानूनों में चार संशोधनों का प्रस्ताव देते हुए इसे 'किसान हितैषी' बनाने और उन आशंकाओं का समाधान करने का प्रस्ताव रखा, जिनके कारण इन कानूनों का विरोध हो रहा है. बीकेएस के महासचिव बद्री नारायण चौधरी (Badri Narayan Choudhary) ने कहा, "नए कानूनों को खत्म करने के बजाय जैसा कि कुछ संगठन मांग कर रहे हैं, हम इन कानूनों में चार संशोधनों का प्रस्ताव रखते हैं."

संशोधन ये हैं कि थोक बाजारों या बाहर में न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे कोई खरीद नहीं होनी चाहिए, सभी व्यापारियों का पंजीकरण एक सरकारी पोर्टल पर किया जाना चाहिए, जिससे सभी तक पहुंचा जा सके, बैंक गारंटी के माध्यम से किसानों को निर्धारित समय में भुगतान किया जा सके और अपने गृहनगर में ही किसानों के विवादों के समाधान के लिए कृषि अधिकरणों की स्थापना की जा सके.

यह भी पढ़ें : कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी, पांचवें दौर की वार्ता से पहले अमित शाह, राजनाथ सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे पीएम मोदी आवास: 5 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

बीकेएस ने नए कानूनों का स्वागत करते हुए कहा था कि ये बहुप्रतीक्षित थे.चौधरी ने कहा कि संगठन लंबे समय से 'एक राष्ट्र-एक बाजार' के लिए जोर दे रहा था .

Share Now

\