BJP Worker Abdul Hamid Najar Died: आतंकवादियों के गोली का निशाना बनें बीजेपी कार्यकर्ता अब्दुल हामिद नजर की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले में बीते रविवार को आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अब्दुल हामिद नजर को गोली मारकर घायल कर दिया था. अब्दुल हामिद को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार अब्दुल हामिद नजर की इलाज के दौरान आज निधन हो गया.
श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम जिले (Budgam District) में बीते रविवार को आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ता अब्दुल हामिद नजर (Abdul Hamid Najar) को गोली मारकर घायल कर दिया था. अब्दुल हामिद को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार अब्दुल हामिद नजर की इलाज के दौरान आज निधन हो गया. अब्दुल हामिद मध्य कश्मीर (Kashmir) के बडगाम के मोहिंदपुरा इलाके के रहने वाले थे.
बता दें कि अब्दुल हामिद नजर पर जब आतंकवादियों ने हमला किया उस वक्त वह सुबह की सैर पर निकले थे. अब्दुल हामिद को आतंकवादियों ने रेलवे स्टेशन के पास अपना निशाना बनाया. इस घटना के तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर स्थित एक अस्प्ताल में भेजा गया था, जहां उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी.
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना ने अब्दुल हामिद पर हमले को कायरतापूर्ण कृत्य बताया और कहा कि कश्मीर घाटी में पार्टी कार्यकर्ताओं पर बढ़ते हमले पाकिस्तान की हताशा को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा, 'आज, तिरंगा और बीजेपी का झंडा घाटी के हर नुक्कड़ पर पहुंच गया है, जिससे पाकिस्तान बौखला गया है जिसने अपने आतंकवादियों के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करना शुरू कर दिया है. हम अपनी गतिविधियों को तेज करेंगे और हर घर में तिरंगा और पार्टी का झंडा फहराएंगे.'
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में स्थानीय बीजेपी नेताओं पर हमलों में बढ़ोतरी हुई है. आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के काजीगुंड इलाके में 6 अगस्त को एक बीजेपी सरपंच, सज्जाद अहमद खांडे की भी हत्या कर दी थी.