बीजेपी का महाराष्ट्र की नई सरकार पर हमला, सीएम बनते ही उद्धव ठाकरे को बताया ‘गोडसे भक्त’
महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार बन गई है. चारोतरफ से उन्हें बधाईयां दी जा रही है. लेकिन इसी के साथ बीजेपी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर गोडसे भक्त (Godse Bhakt) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को बधाई. आप और आपके विधायकों ने अपनी वफादारी सल्तनत के आगे गिरवी रख दी. यह पूरा आत्मसमर्पण सामना को सोनियानामा (Sonia Nama) करार देता है. वे तीसरे दर्जे के आपके अखबार के संपादकीय को बर्दाश्त नहीं करेंगे. बता दें कि उद्धव ठाकरे के सीएम बनने पर पीएम मोदी, राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी है.
मुंबई:- महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार बन गई है. चारोतरफ से उन्हें बधाईयां दी जा रही है. लेकिन इसी के साथ बीजेपी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर गोडसे भक्त (Godse Bhakt) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को बधाई. आप और आपके विधायकों ने अपनी वफादारी सल्तनत के आगे गिरवी रख दी. यह पूरा आत्मसमर्पण सामना को सोनियानामा (Sonia Nama) करार देता है. वे तीसरे दर्जे के आपके अखबार के संपादकीय को बर्दाश्त नहीं करेंगे. बता दें कि उद्धव ठाकरे के सीएम बनने पर पीएम मोदी, राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी है.
बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार शाम पद की शपथ लेने के बाद सहयाद्री गेस्ट हाउस में अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की. जिसमें शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, कांग्रेस के मंत्री बालासाहेब थोराट और नितिन राउत और एनसीपी के मंत्री छगन भुजबल और जयंत पाटिल बैठक में शामिल थे. बैठक के बाद उद्धव ठाकरे की सरकार ने छत्रपति शिवाजी के किले रायगढ़ के सवंर्धन का पहला फैसला लिया है, जिसे उन्होंने छत्रपति शिवाजी को समर्पित किया है. इसके लिए 20 करोड़ का फंड जारी किया जाएगा. मीडिया से चर्चा के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि बारिश के कारण किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. उन्हें एक दो दिनों के भीतर बड़ी राहत हमारी सरकार देगी. इसके लिए मुख्य सचिव को किसानों पर फैसले की समीक्षा का निर्देश दिया गया है. वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वे महाराष्ट्र को एक अच्छी सरकार देंगे. यह भी पढ़ें:- अजित पवार को बनाया जाएगा महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम, फ्लोर टेस्ट के बाद हो सकता है ऐलान.
गौरतलब हो कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर गुरुवार को शपथ ग्रहण की. उद्धव ने शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में कारोबारी मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और बेटे भी मौजूद रहे. इसके आलावा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मनोहर जोशी, एमपी के सीएम कमलनाथ, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, पृथ्वीराज चव्हाण, द्रमुक के स्टालिन, टीआर बालू, मनसे के राज ठाकरे, संजय राउत, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार और सुप्रिया सुले भी समारोह में शामिल हुए.