BJP ने साधा ओडिशा सरकार पर निशाना, कहा- सलमान खान के साथ सेल्फी लेने और पार्टी प्रचार पर उड़ाए करोड़ों रूपए
भारतीय जनता पार्टी की नेता लेखाश्री सामंत ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर किया तीखा वार
एक तरफ जहां मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप इवेंट (Hockey Men World Cup) का शानदार आयोजन करने को लेकर ओडिशा सरकार (Orrisa Government) वाहवाही लूट रही है वहीं अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनपर निशाना साधा है. बीजेपी नेता लेखाश्री सामंत ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए जनता के करोड़ों रूपए यूं ही बर्बाद कर रहे हैं.
लेखाश्री सामंत ने कहा कि मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप इवेंट में सलमान खान को आमंत्रित करने करके उन्होंने एक्टर को करोड़ों रूपए फीज के तौर पर दिए. सरकार इस तरह से पैसे बहाकर सेल्फी ले रही है और लापरवाही दर्शा रही है.
लेखाश्री सामंत ने ट्विटर पर तानाकासी करते हुए पटनायक पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने सलमान खान को 1.89 करोड़ रूपए दिए. बता दें कि मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप इवेंट के दूसरे उद्घाटन समारोह पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कराई थी. इस इवेंट को बाराबती के कटक स्टेडियम में आयोजित किया गया था.
इतना ही नहीं, लेखाश्री ने सरकार द्वारा किए गए लेनदेन की फोटो को भी शेयर किया. उन्होंने आरटीजीएस (RTGS) की एक फोटो शेयर की और कहा, "ये वो फीस है वो बेस्ट एडमिनिस्ट्रेटर नवीन पटनायक ने सलमान खान के साथ सेल्फी और अपने प्रमोशन के लिए दिया है. कोई नवीन को ये बताए कि ये हमारी मेहनत की कमाई है और ये उनकी निजी प्रॉपर्टी नहीं है जो वो इस तरह से उड़ाते जाएं."
इसके बाद बीजू जनता दल की प्रवक्ता सुलोचना ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि वो सभी को गलत और गुमराह करने वाली जानकारी शेयर कर रहे हैं क्योंकि इवेंट के खर्च को हॉकी इंडिया और उसके स्पोंसर्स ने मिलकर उठाया. इसके बाद हॉकी इंडिया ने भी सफाई पेश करते हुए कहा कि इवेंट के सभी खर्च को आर्थिक मदद स्पोंसर्स द्वारा मिली थी और नाकि ओडिशा सरकार.