सुब्रमण्यम स्वामी ने इमरान खान को बताया Playboy, कहा- नवंबर में Pak सेना करेगी तख्तापलट
भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की उनके देश में जमकर किरिकिरी हो रही है. पाकिस्तान के विपक्षी दल इमरान सरकार को जमकर कोस रहे है. वहां के राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर खूब घमासान मचा हुआ है.
नई दिल्ली: भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) खत्म किए जाने के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की उनके देश में जमकर किरिकिरी हो रही है. वहां के राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर खूब घमासान मचा हुआ है. विपक्षी दल इमरान सरकार को जमकर कोस रहे है. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने इमरान सरकार को लेकर बडी़ भविष्यवाणी की है. उन्होंने दावा किया है कि इमरान सरकार अब बस कुछ और महीनों की ही मेहमान है.
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'विदेश में बैठे मेरे दोस्त बता रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के संबंध इमरान खान के साथ पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं. नवंबर के महीने तक पाकिस्तानी सेना तख्तापलट कर सकती है. हालांकि इससे भारत को कोई मतलब नहीं है, क्योंकि हमारे उदेश्य पूरी तरह से साफ हैं.'
वहीं स्वामी के इस दावे के बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि पड़ोसी देश में एक बार फिर सेना का शासन लौट सकता है और इमरान खान की जल्द छुट्टी हो सकती है. यह भी पढ़े- पीएम मोदी की कूटनीति के सामने पस्त हुआ पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र ने दखल देने से किया इनकार, तालिबान ने भी लताड़ा
सोमवार को राष्ट्र को दिए अपने संबोधन के दौरान इमरान खान ने घोषणा की थी कि कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पाकिस्तान में हर हफ्ते 30 मिनट का एक आयोजन किया जाएगा. इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को कश्मीर की स्थिति पर विचार के लिए एक कैबिनेट बैठक की. पाकिस्तानी पीएम ने अगले महीने होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्चस्तरीय बैठक में कश्मीर मुद्दा उठाने का भी निश्चय किया है.
इसी महीने पाकिस्तान के अभिन्न मित्र चीन के आग्रह पर भारत-पाकिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की क्लोज-डोर बैठक आयोजित हुई थी. बैठक में चीन को छोड़कर, परिषद के शेष सभी स्थाई सदस्यों ने नई दिल्ली के रुख का समर्थन किया था. हालांकि यहां भी पाकिस्तान को निराशा ही हाथ लगी.
यह भी पढ़े- अब राहुल गांधी ने भी कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को लगाई लताड़, पीएम मोदी के फैसले का किया समर्थन
दरअसल, पाकिस्तान कश्मीर मामले को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहता है लेकिन उसे हर तरफ से मुंह की खानी पड़ी है. चीन के अलावा किसी भी देश ने कश्मीर मसले पर पाकिस्तान का साथ देने से इनकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि चौतरफा हार की वजह से पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विस इंटेलीजेंस) इमरान खान से नाराज हो गई है. इसलिए इमरान और उनके नेताओं की बौखलाहट बढ़ती ही जा रही और वह बार-बार भारत को परमाणु हमलें की गीदड़ भभकी दे रहे है.