नितिन गडकरी का बड़ा बयान, कहा- सत्ता में आने की नहीं थी कोई उम्मीद, इसलिए बड़े-बड़े वादे करते गए
नितिन गडकरी (Photo credit:PTI/File Image)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी खुद के सरकार को लेकर दिया गया एक ताजा बयान सामने आया है. उनके द्वारा दिया गया बयान जहां केंद्र सरकार के लिए किरकिरी बन रही है. वहीं उनके इस बयान का कांग्रेस पार्टी ने भी विरोध किया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक मराठी टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि चुनाव से पहले हम इस बात से पूरी तरह आश्वस्त थे कि हम सत्ता में तो आने वाले हैं नहीं हैं. इसलिए हमें बड़े-बड़े वादे करने की सलाह दी गई थी और पीएम मोदी ने इसलिए लोगों से वादा किया  था.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस इंटरव्यू के वीडियों वायरल होने के बाद राहुल गांधी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा है कि सही फरमाया, देश की जनता भी यही सोचती है कि सरकार ने लोगों के सपनों और उनके भरोसे को अपने लोभ का शिकार बनाया है.

चुनाव से पहले पीएम मोदी के वादे

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी रैलियों के दौरान 'काला धन वापस लाने' और '15 लाख रुपये खाते में आने' की बात कहते थे. लेकिन खुद की सरकार के लिए मंत्री गडकरी ने जिस तरफ से बयान दिया है उस बयान को लेकर जहां केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी बैकफुट पर आ सकती है. वहीं आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में उनका यह बयान पार्टी के लिए मुसीबत साबित हो सकता है.