VIDEO: यूपी की नगीना सीट से लोकसभा चुनाव हारे BJP नेता ओम कुमार के बिगड़े बोले, कहा- 'अब वोट देने वालों का ही काम होगा'
उत्तर प्रदेश की नहटौर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओम कुमार वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे कह रहे हैं कि अब वोट देने वालों का ही काम होगा. अब बाकी लोगों का काम नहीं होगा.
BJP Leader Om Kumar's Video: उत्तर प्रदेश की नहटौर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओम कुमार का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे कह रहे हैं कि अब वोट देने वालों का ही काम होगा. अब बाकी लोगों का काम नहीं होगा. दरअसल बीजेपी ने नगीना लोकसभा सीट से नहटौर से विधायक ओम कुमार को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था. लेकिन विधायक ओम कुमार को चंद्रशेखर आजाद के सामने हार का मुंह देखाना पड़ा है. जिसके बाद से वोट नहीं देने वालों को लेकर वे काफी गुस्से में हैं.
वहीं आगे विधायक ओम कुमार ने कहा कि अब सबका साथ-सबका विकास वाला मामला नहीं चलेगा, जो वोट देगा उसी का काम होगा. एक मजहब के लोगों ने इसलिए वोट नहीं दिया कि उन्हें मोदी और योगी से गुंडागर्दी का लाइसेंस मिल जाए. उनको गुंडागर्दी का लाइसेंस नहीं देने देंगे और ऐसे लोगों का इलाज किया जाएगा. यह भी पढ़े: Chandrashekhar Azad In Parliament: ‘ये आवाज हमेशा निष्पक्ष रहेगी और कमजोरों के लिए रहेगी’,नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान-Video
बीजेपी नेता ओम कुमार:
बीजेपी विधायक ओम कुमार अपने बयान को लेकर यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि जो आधिकारी कार्यकर्ताओं की नहीं सुनेगा उसको जिले में नहीं रहने दिया जाएगा.
सांसद चंद्रशेखर आजाद को दी चुनौती:
विधायक ओम कुमार ने नगीना लोकसभा सीट से चुनाव जीते चंद्रशेखर का नाम न लेते हुए चुनौती दी. उन्होंने कहा कि 'कुछ लोग कावड़ यात्रा को रोकने की बात करते हैं. हिम्मत है तो यात्रा रोक के दिखाएं.