Sangli Shocker: सांगली में बीजेपी नेता सुधाकर खाड़े की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना से सांगली में सनसनी फैल गई है. हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी पदाधिकारी और मनसे के पूर्व जिला अध्यक्ष सुधाकर खाड़े की हत्या कर दी गई. घटना का लाइव वीडियो अब सामने आया है. जानकारी सामने आई है कि हत्या खेत की जमीन के विवाद के चलते हुई है.
जानकारी के मुताबिक़ सुधाकर खाड़े आज मिरज शहर के पंढरपुर रोड पर राम मंदिर क्षेत्र में एक खेत पर कब्जा करने गए थे. इस समय यहां मौजूद चंदनवाले परिवार की महिलाओं ने सुधाकर खाड़े को रोकने की कोशिश की. लेकिन खाड़े ने महिलाओं के रोकने के बावजूद खेत में जाने की कोशिश की. ये भी पढ़े:Sangli Shocker: सांगली के महानगरपालिका की स्कूल में 40 बच्चों के साथ मारपीट, महिला टीचर को किया सस्पेंड
इसी दौरान पीछे से आए चंदनवाले परिवार के एक युवक ने खाड़े के सिर पर सीधे कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इस घटना का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में महिलाओं को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है.
हमले में सुधाकर खाड़े गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने इलाज से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मिराज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सुधाकर खाड़े की हत्या से सांगली खलबली मच गई है.