BJP नेता कटियार का विवादित बयान, कहा- गौ हत्या नहीं रुकी तो मॉब लिंचिंग भी नहीं रुकेगी
इस बार देश में बचे मॉब लिंचिंग को लेकर विवादित बयान दिया है. कटियार का कहना है कि देश में जब तक गौ हत्या नही रुकेगी तब तक देश में मॉब लिंचिंग नही रुकने वाली है
लखनऊ: बीजेपी नेता विनय कटियार अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है. एक बार वे फिर से विवादों में है. इस बार देश में मचे मॉब लिंचिंग को लेकर विवादित बयान दिया है. कटियार का कहना है, कि देश में जब तक गौ-हत्या नही रुकेगी तब तक देश में मॉब लिंचिंग नही रुकने वाली है. देश में जिस पशु की करोड़ो लोग पूजा करते है, उसकी हत्या की जाएगी तो ऐसी घटनाएं कैसे रुकने वाली है. गौ हत्या को लेकर देश के लोग जागरुक हो गए है. वे नही चाहते है कि देश में जिस गाय को माता कहा जाता है उसकी हत्या की जाए.
विनय कटियार ने अलवर में मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा करते हुए कहा है युवक को पुलिस वाले क्यों अस्पताल समय पर नही ले गए. इस बात की जांच होनी चाहिए. साथ ही जांच में पुलिस वाले दोषी पाए जाते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
वही उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द शुरु होना चाहिए. मंदिर बनाने के काम में देरी होती है तो आर -पार की लड़ाई लड़नी पडेंगी. वह लड़ाई 1992 से भी बड़ी हो सकती है.