बीजेपी का तंज, कहा- अरविंद केजरीवाल दिल्ली को संभालने की बजाय, अन्य राज्यों के राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त हैं

आम आदमी पार्टी के विस्तार अभियान में लगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए भाजपा ने कहा है कि दिल्ली को संभालने की बजाय, केजरीवाल अन्य राज्यों के चुनावी पर्यटन में व्यस्त हैं.

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विस्तार अभियान में लगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आलोचना करते हुए भाजपा ने कहा है कि दिल्ली को संभालने की बजाय, केजरीवाल अन्य राज्यों के चुनावी पर्यटन में व्यस्त हैं. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल से दिल्ली संभल नहीं रही है लेकिन वे एक बार फिर से दूसरे राज्यों के चुनावी पर्यटन में व्यस्त हो गए हैं.  उन्होने कहा कि अपनी पार्टी के राजनीतिक विस्तार में मग्न केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को उनके हालात पर छोड़ दिया है जबकि दूसरे राज्यों में जाकर नए-नए झूठे चुनावी वायदें करके वहां के लोगों को सब्जबाग दिखा रहे हैं.

केजरीवाल द्वारा मध्य प्रदेश में जनता से किए गए वायदों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुप्ता ने कहा कि 'मुफ्त' को राजनीति एजेंडा बनाकर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जलबोर्ड सहित अन्य सभी विभागों में भ्रष्टाचार किया है. आज इनकी दो राज्यों में सरकार है और दोनों राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री जेल के अंदर हैं जो इनकी भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण हैं. यह भी पढ़े: Delhi: बीजेपी ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाकर करीब 30 प्रमुख स्थानों पर किया विरोध प्रदर्शन

गुप्ता ने हमला जारी रखते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली ही नहीं बल्कि जिस भी राज्य में जाते हैं जनता को भ्रमजाल में फंसाने का काम करते हैं जबकि जनता इनकी इस चाल से भली भांति परिचित है। इसलिए पिछले चुनावों में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की चार राज्यों में जमानत तक जब्त हो गई. ऐसे में जिन-जिन राज्यों में जाकर केजरीवाल अब लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं वहां की जनता को भी यह समझना चाहिए कि केजरीवाल को सत्ता में बैठाने का परिणाम क्या होता है.

Share Now

\