केरल में नन से बलात्कार के आरोपी बिशप फ्रैंको गिरफ्तार, कल कोर्ट में होगी पेशी

ज्ञात हो कि मुलक्कल जालंधर डायोसिस के तहत आने वाले मिशनरीज ऑफ जीसस का बिशप था. विशेष जांच दल ने गुरुवार को उससे आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. बिशप को शुक्रवार को जांच दल के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया था, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी बिशप फ्रैंको (Photo Credits: ANI/File)

नई दिल्ली: केरल में नन से बलात्कार के आरोप में घिरे जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल को गिरफ्तार कर दिया गया है. पुलिस उन्हें कल कोर्ट में पेश करेगी.  ज्ञात हो कि 85 दिन पहले केरल पुलिस ने बिशप के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उनकी गिरफ्तारी में हो रही देरी के चलते प्रदेश भर में विरोध किया जा रहा था. क्राइम ब्रांच पिछले तीन दिन से बिशप से पूछताछ कर रही थी. करीब एक महीना पहले भी जालंधर में उससे पूछताछ की गई थी. पीड़ित नन ने जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर आरोप लगाया है कि उसने 2014 और 2016 के बीच 13 बार उसके साथ बलात्कार किया. बिशप पर बलात्कार का आरोप लगने के बाद इस धर्म को मानने वालों के बीच देश भर में सदमे की लहर फैल गई थी. इस मामले की सुनवाई केरल हाई कोर्ट की एक बैंच कर रही है.

ज्ञात हो कि मुलक्कल जालंधर डायोसिस के तहत आने वाले मिशनरीज ऑफ जीसस का बिशप था. विशेष जांच दल ने गुरुवार को उससे आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. बिशप को शुक्रवार को जांच दल के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया था, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी पढ़े-केरल: ननों ने बिशप के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- गिरफ्तारी तक चैन से नही बैठेंगे

दूसरी तरफ केरल के वरिष्ठ मंत्री ईपी जयराजन ने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं को बताया, जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. सरकार पीड़िता के साथ है. सरकार प्रदर्शन कर रही ननों के साथ है. निश्चित रूप से सरकार दोषियों की पहचान और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के लिए हर जरूरी कदम उठायेगी.

वही मुलक्कल की अग्रिम जमानत याचिका उच्च न्यायालय में लंबित है. कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया ने बताया कि पोप फ्रांसिस ने अस्थायी तौर पर उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है.

Share Now

\