Bikaner Road Accident: बीकानेर के देशनोक में कार पर पलटा ट्रोला, 6 लोगों की मौत

राजस्थान के बीकानेर में बुधवार आधी रात को सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बीकानेर के देशनोक इलाके में स्थित ओवर ब्रिज पर एक ट्रोला ओवरटेक करने के प्रयास के दौरान पास से गुजर रही कार पर पलट गया.

Bikaner Road Accident: बीकानेर के देशनोक में कार पर पलटा ट्रोला, 6 लोगों की मौत

बीकानेर, 20 मार्च : राजस्थान के बीकानेर में बुधवार आधी रात को सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बीकानेर के देशनोक इलाके में स्थित ओवर ब्रिज पर एक ट्रोला ओवरटेक करने के प्रयास के दौरान पास से गुजर रही कार पर पलट गया.

कार में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची. यह भी पढ़ें : मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना; त्रिपुरा में दिव्यांग पत्नी से पत‍ि और उसके 5 दोस्तों ने किया बलात्कार, गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और तीन जेसीबी की मदद से ट्रोले को किनारे किया. इसके बाद कार सवार सभी लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि कार नोखा की तरफ जा रही थी. पुलिस ने शवों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

मृतक देशनोक में किसी शादी समारोह में शामिल होने आए थे. इसके बाद वे देर रात वापस नोखा जा रहे थे. तभी देशनोक ओवरब्रिज पर कार के साथ चल रहा ट्रोला उस पर पलट गया. इससे कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमें सवार सभी लोग दब गए. इसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.

पुलिस के अनुसार, मृतकों के पास मिले पहचान पत्रों के आधार पर उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है. सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया और परिवार के सदस्य घटनास्थल पर दौड़ पड़े. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर क्षतिग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाया और ट्रैफिक बहाल किया. सभी शवों का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 24 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

IPL Points Table 2025 Update: सीएसके और एसआरएच ने टूर्नामेंट में जीत के साथ किया आगाज, हैदराबाद अंक तालिका में टॉप पर पहुंची; पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Hyderabad Beat Rajasthan, IPL 2025 2nd T20 Match Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से दी शिकस्त, ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी पर फिरा पानी; यहां देखें SRH बनाम RR मैच का स्कोरकार्ड

SRH vs RR, IPL 2025 2nd T20 Match Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 287 रनों का विशाल टारगेट, ईशान किशन ने जड़ा इस सीजन का पहला शतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\