बिहार से सामने आया अजीबोगरीब मामला, जिसे मिली बेल वह है जेल के अंदर, उसके बदले दूसरा कैदी हो गया रिहा

बिहार के सीवान जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, सीवान जेल में बंद गुल मोहम्मद नाम के एक शख्स को जमानत मिली लेकिन इसके बावजूद वह जेल से रिहा न हो सका बल्कि उसकी जगह उसी नाम के एक दूसरे कैदी को रिहा कर दिया गया. अब जब भूल पकड़ में आई है तो गलती से छोड़े गए कैदी को पकड़ने की कोशिश हो रही है.

वकील एमए खान (Photo Credits: ANI)

बिहार (Bihar) के सीवान (Siwan) जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, सीवान जेल में बंद गुल मोहम्मद (Gul Mohammed) नाम के एक शख्स को जमानत (Bail) मिली लेकिन इसके बावजूद वह जेल (Jail) से रिहा न हो सका बल्कि उसकी जगह उसी नाम के एक दूसरे कैदी को रिहा कर दिया गया. अब जब भूल पकड़ में आई है तो गलती से छोड़े गए कैदी को पकड़ने की कोशिश हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुल मोहम्‍मद नाम के दो कैदी सीवान जेल में बंद थे. इनमें से एक को सीजेएम कोर्ट (CJM Court) से जमानत मिली.

हालांकि सीजेएम कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद वह शख्स जेल के अंदर है और उसकी जगह गुल मोहम्मद का दूसरा कैदी रिहा हो गया है. यह बात जब सामने आई तो हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि गलतफहमी के कारण जो कैदी रिहा हो गया वो पेशेवर अपराधी है. फिलहाल पुलिस और जेल प्रशासन फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए भटक रही है. यह भी पढ़ें- बिहार: TikTok वीडियो बनाने के चक्कर में गई युवक की जान, ट्रेन से टकराकर हुई मौत

उधर, जेल में बंद गुल मोहम्‍मद के वकील एमए खान ने बताया कि ऐसा जानबूझकर नहीं हुआ है, यह क्‍लर्क की गलती से हुआ है. इसे हम 'स्लिप ऑफ पेन' (Slip of Pen) कह सकते हैं.

Share Now

\