Bihar Shocker: पिता की करतूत से परेशान महिला ने बेटी को मार कर की आत्महत्या
बिहार के गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने घर से एक महिला और उसकी छह महीने की बेटी का शव बरामद किया है. महिला का शव फंदे से लटका था, जबकि छह महीने की बच्ची का शव बिछावन पर पड़ा था.
गया, 4 सितम्बर: बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले के मुफस्सिल थाना (mufassil police station) क्षेत्र में पुलिस (Police) ने घर से एक महिला और उसकी छह महीने की बेटी का शव बरामद किया है. महिला का शव फंदे से लटका था, जबकि छह महीने की बच्ची का शव बिछावन पर पड़ा था.पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर लक्खीबाग (Lakhibagh) के एक घर से एक महिला और उसकी 6 महीने की बेटी की शव बरामद किया गया है. यह भी पढे: Kerala Shocker: प्रेमी के किचन में 6 फीट नीचे दबी मिली लापता महिला की लाश, आरोपी फरार
इधर, मृतक महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसका ससुर ही उसकी पत्नी यानी अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करता था. इसे लेकर पत्नी ने एक सप्ताह पहले पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि पिता की जबरदस्ती से तंग आकर उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि पत्नी ने पहले बच्ची की गला दबा कर हत्या की और फिर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
इधर, पुलिस उपाधीक्षक घूरन मंडल (Ghooran Mandal) ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मंडल ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.