बिहार: लॉकडाउन के कारण मायके में फंसी थी पत्नी, मौका पाकर प्रेमिका से पति ने रचा ली दूसरी शादी

देशभर में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया था, लेकिन इसपर अंकुश लगता न देख पीएम मोदी ने इस अवधि को बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया है.

बिहार पुलिस (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया था, लेकिन इसपर अंकुश लगता न देख पीएम मोदी ने इस अवधि को बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया है. लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से पुरे राज्य में जो जहां है वहीं एक तरह से कैद हो गया है. इसी बीच बिहार (Bihar) से एक आश्चर्यजनक खबर सामने आ रही है.

सुचना के अनुसार राज्य के थाना दुल्हिन बाजार इलाके के भरतपुरा निवासी धीरज कुमार का विवाह कुछ साल पहले करपी थाना क्षेत्र के पुराण में हुई थी. धीरज की पत्नी किसी काम की वजह से कुछ दिन पहले अपने मायके गई थी. इस दौरान देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया, जिसकी वजह से वो वापस भरतपुरा नहीं आ सकीं. इस बीच उसके पति धीरज कुमार ने अपनी पत्नी को फोन कर वापिस घर आने को कहा.

यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 74 हुई

लेकिन धीरज कुमार की पत्नी ने देशभर में लॉकडाउन लगने की वजह से घर आने में असमर्थता जताई. इसपर नाराज उसके पति धीरज कुमार ने खिरीमोर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर में अपनी प्रेमिका से दूसरी शादी कर ली और अपनी पहली पत्नी को इसकी खबर तक नहीं दी. इस वारदात की जानकारी जब धीरज की पहली पत्नी को लगी तो उसने दुल्हिन बाजार थाने में अपने पति और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और दूसरी शादी का करने का केस दर्ज किया है.

Share Now

\