सासाराम, 22 अप्रैल : बिहार (Bihar) के रोहतास जिले के रोहतास थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एक एटीएम को गैस कटर से काटकर 24 लाख रुपए से अधिक की राशि उड़ा ले गए. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, रोहतास बाजार स्थित एटीएम को चोरों ने बुधवार की रात निशाना बनाया.
चोरों ने पहले एसबीआई के एटीएम के शटर का ताला तोड़ा, उसके बाद एटीएम मशीन को गैस कटर से काटा गया. इसके बाद उसमें रखे 24.59 लाख रुपए लेकर चोर फरार हो गए. सुबह जब ग्राहक एटीएम पहुंचे तब इस बात का खुलासा हुआ. एसबीआई के चैनल मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएम में 24 लाख 59 हजार रुपए थे. यह भी पढ़ें : गुरुग्राम: महिला से बलात्कार, आरोपी से शादी के लिए दबाव डाला गया
डेहरी के प्रभारी एसडीपीओ सरोज कुमार गुप्ता ने बताया कि एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है. सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. चोरों की संख्या दो बताई जा रही है, जो चेहरा ढंक कर आए थे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.