बिहार: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने खोया आपा, वादा याद दिलाने पर लोगों पर जमकर भड़के, देखें वीडियो
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Photo Credits ANI)

पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वे एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार वे अपना आपा खोने और लोगों को भला बुरा कहने को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल उन्होंने बक्सर जिले के सदर अस्पताल में बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को चालू करवाने को लेकर लोगों से कुछ महीने पहले वादा किया था. जिस वादे को तीन महिना होने के बाद भी पूरा नहीं हो सका. जिसको लेकर कुछ सामाजिक कार्यकर्ता बिहार में उनके गेस्ट हाउस के पास हाथों में बैनर लिए उनके पास पहुंचे. लोग अस्पताल की मशीन को लेकर बात करते कि उन्होंने लोगों को भला बुरा कहते हुए वहां से उन्हें भाग जाने को कहा.

अश्विनी चौबे द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बहस करने और उन्हें भला बुरा कहने को लेकर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा रहा है कि कुछ सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी अश्विनी चौबे के पास पोस्टर- बैनर लेकर पहुंचाते हैं. लोगों के हाथों में पोस्टर- बैनर देखा वे आग बबूला हो जाते है. यहीं तक नहीं उन्होंने लोगों के हाथ में लिए बैनर को भी फाड़ दिया. यह भी पढ़े: पटना के PMCH में डेंगू मरीजों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर शख्स ने फेंकी स्याही, देखें Video

देखें वीडियो:

अश्विनी चौबे इसके पहले भी लोगों के गुस्सा का शिकार हो चुके हैं

बता दें कि बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे इसके पहले भी लोगों के गुस्सा का शिकार हो चुके हैं. कुछ दिन पहले कि बात हैं बिहार में आई बाढ़ के बाद वे बिहार में फैले डेंगू को लेकर पटना मेडिकल कॉलेज गए हुए थे. जहां पर डेंगू की बीमारी को सरकार रोकने में असफल होने पर नाराज लोगों में किसी ने उनके ऊपर स्याही फेंक दी थी.