बीजेपी को 'अल्टीमेटम' दे चुके उपेंद्र कुशवाहा का बयान- सीट बंटवारे पर 30 नवंबर के बाद बोलूंगा
सीट बंटवारे के मुद्दे पर पिछले सप्ताह राजग को 30 नवंबर तक का समय देने वाले केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Union minister Upendra Kushwaha) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अंत तक चुप्पी बनाए रखेंगे और जवाब मिलने पर उस तारीख के बाद अपना जवाब देंगे
पटना: सीट बंटवारे के मुद्दे पर पिछले सप्ताह राजग को 30 नवंबर तक का समय देने वाले केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Union minister Upendra Kushwaha) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अंत तक चुप्पी बनाए रखेंगे और जवाब मिलने पर उस तारीख के बाद अपना जवाब देंगे. उन्होंने दिल्ली जाते समय हवाई अड्डा पहुंचे पत्रकारों के सवालों पर टिप्पणी करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘30 नवंबर तक मैं चुप रहूंगा. मैं जवाब मिलने के बाद उस तारीख के बाद ही बोलूंगा.’’
काराकाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उनकी पत्नी के दौरे के बारे में सवाल पूछे जाने पर कुशवाहा ने मजाक में कहा ‘‘आप मुझे वहां से क्यों हटवाना चाहते हैं. ’’ यह भी पढ़े: बीजेपी को ‘अल्टीमेटम’ दे चुके उपेंद्र कुशवाहा का बयान- सीट बंटवारे पर 30 नवंबर के बाद बोलूंगा
उनकी पत्नी के काराकाट के दौरे के बाद अटकलें लगायी जा रही थी कि वह 2019 में वहां से चुनाव लड़ सकती हैं। बहरहाल, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के बागी सांसद अरूण कुमार ने बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की.