बिहार: भैंस चराने गई 70 साल की बुजुर्ग महिला को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला

बिहार के मधुबनी जिले में आवार कुत्तों के आतंक ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली. दरअसल, मधुबनी के बेनीपट्टी थाना की बनकट्टा पंचायत की 70 साल की बुजुर्ग महिला को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग महिला हर दिन की तरह बनकट्टा-उड़ेन की बधार में भैंस चराने गई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

बिहार (Bihar) के मधुबनी जिले में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के आतंक ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली. दरअसल, मधुबनी (Madhubani) के बेनीपट्टी थाना की बनकट्टा पंचायत की 70 साल की बुजुर्ग महिला को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग महिला हर दिन की तरह बनकट्टा-उड़ेन की बधार में भैंस चराने गई थी. वहां पहले से ही करीब एक दर्जन आवारा कुत्तों का झुंड छुपा हुआ था. आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक महिला पर हमला बोल दिया. महिला गिर गई और फिर कुत्तों ने महिला के कमर से नीचे के हिस्सों को नोच-नोच कर खा लिया.

काफी देर तक कुत्तों की भूंकने की आवाज सुन कर कई किसान जब खेत में पहुंचे, तब तक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी थी. यह घटना गुरुवार की है. पीड़ित परिवार ने इस घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना व अंचल प्रशासन को दे दी है. इस घटना से लोगों में दहशत है. इस बीच, अधिकारियों का कहना है कि आवारा कुत्तों के आंतक मचाने की खबर मिली है. वरीय पदाधिकारियों से निर्देश लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें- बिहार: 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ नाबालिग लड़के ने किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि आवारा कुत्तों ने उच्चैठ के करीब एक स्कूली बच्चे पर भी हमला बोला था. हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा हल्ला मचाने पर बच्चे की जान बच गई थी.

Share Now

\