अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान मरीज का कटा पैर लेकर भागा कुत्ता, सर्जन ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

बिहार के बक्सर जिले में स्वास्थ्य विभाग का एक हैरान कर देने वाला घटना सामने आया है. जी हां बात कुछ यूं है कि यहां सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज व्यक्ति का ऑपरेशन चल रहा था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image)

बिहार के बक्सर जिले में स्वास्थ्य विभाग का एक हैरान कर देने वाला घटना सामने आया है. जी हां बात कुछ यूं है कि यहां सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज व्यक्ति का ऑपरेशन चल रहा था. इस दौरान अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों के लापरवाही के वजह से ऑपरेशन थियेटर में एक आवारा कुत्ता घुस गया, और जब तक लोग कुछ समझ पाते वह मरीज का कटा हुआ पैर लेकर वहां से भाग गया.

पीड़ित राम नाथ मिश्रा बक्सर रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस में चढ़ते वक्त गिरने से बुरी तरह से घायल हो गये. जिसके बाद राजकीय थाना पुलिस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया.बताया जा रहा है कि ट्रेन में चढ़ते उनके पैर फिसलने से यह हादसा हुआ था. हादसे में पीड़ित रामनाथ का एक पैर और एक हाथ बुरी तरह घायल हो गया. जिसके वजह से डॉक्टरों को उनका एक पैर काटना पड़ा. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत भी हो गई. यह भी पढ़ें-VIDEO: कुत्ता बनने वाला था अजगर का निवाला, लेकिन फिर जो हुआ ?

मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर के.के. लाल का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है. लेकिन अगर ऐसा कोई मामला हुआ है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\