Bihar: रोहतास में पारिवारिक विवाद में सनकी शख्स ने की अपने पिता और भाई की धारदार हथियार से काटकर हत्या

बिहार के रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र में एक सनकी व्यक्ति ने अपने पिता और भाई की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Bihar: रोहतास में पारिवारिक विवाद में सनकी शख्स ने की अपने पिता और भाई की धारदार हथियार से काटकर हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सासाराम, 26 मई: बिहार के रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र में एक सनकी व्यक्ति ने अपने पिता और भाई की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि करूप गांव निवासी भगवान पंडित का अपने ही पुत्र राजू पंडित का पैसों के लेकर विवाद चल रहा था. इसी दौरान मंगलवार की रात भी दोनों का विवाद हुआ. विवाद के क्रम में दूसरा पुत्र राजेश पंडित अपने पिता के पक्ष में था.

ग्रामीणों का कहना है कि इसी दौरान राजू पंडित ने अपने पिता भगवान पंडित और भाई राजेश पंडित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में राजेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि घायल पिता ने अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- Cyclone Yaas: लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू होते ही ओडिशा और बंगाल में तूफान यास का दिखने लगा रौद्र रूप, यूपी-बिहार में भी बारिश का अलर्ट

रोहतास के पुलिस अधीक्षक आशीष भरती ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम ²ष्टया हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.


संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में भागलपुर सांसद लड़खड़ाकर गिरे, पैर में लगी चोट

Amritsar Poisonous Liquor: अमृतसर जहरीली शराब मामले में पंजाब पुलिस का एक्शन; डीएसपी-एसएचओ सस्पेंड, 9 आरोपी गिरफ्तार

Noida: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; अवैध शराब व गांजा तस्करी में तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद

Aaj Ka Mausam 13 May 2025: झारखंड और बंगाल में हीटवेव का अलर्ट, मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम

\