Bihar Road Accident: बिहार में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत, 5 जख्मी
Road Accident (Photo Credit: ANI)

लखीसराय, 21 फरवरी : बिहार के लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक ओपी क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि करीब एक बजे एक भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई तथा अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, यात्रियों को लेकर एक ऑटो सिकंदरा से लखीसराय की ओर जा रहा था तभी बिहरौर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. ऑटो में 13 से 14 लोग सवार बताए जाते हैं. हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

रामगढ़ चौक ओपी के प्रभारी मृत्युंजय कुमार पंडित ने आईएएनएस को बताया कि इस घटना में आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के क्रम में अस्पताल में दम तोड दिया. उन्होंने बताया कि घटना की खबर सुनते ही कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. सभी घायलों को इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया. यह भी पढ़ें : Bijnor Dogs Attack: आवारा कुत्तों का आतंक, 8 साल की बच्ची को नोंच-नोंचकर मार डाला

ओपी प्रभारी ने बताया कि सभी मृतक मुंगेर जिले के रहने वाले बताए जाते हैं. घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.