Bihar में कोरोना संक्रमण का हाल, पिछले 24 घंटे में आए 5920 नए केस, 96 लोगों की हुई मौत
कोरोना का कहर जारी (Photo Credits: PTI)

बिहार (Bihar) में कोरोना की दूसरी लहर में अब मरीजों की संख्या कम हुई है, हालांकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं दिख रही है. राज्य में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 5,920 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 11,216 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए. इस बीच, 96 संक्रमितों की मौत हो गई. बिहार में रविवार को 6,894 संक्रमित लोगों की पहचान हुई थी. राज्य में सोमवार को पटना सहित 10 जिलो में 200 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वार जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5,920 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना (Patna) में सर्वाधिक 1,189 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि बेगूसराय में 214, गया में 289, मधुबनी में 226, मुजफ्फरपुर में 203, नालंदा में 226, समस्तीपुर में 280, सुपौल में 200, वैशाली में 371 तथा पश्चिम चंपारण में 228 नए कोरोना संक्रमित मिले. यह भी पढ़ें- गंगा में शवों के मिलने पर भड़के लालू, बोले, मरने के बाद कफन नसीब नही.

राज्य में सोमवार को कुल 1,25,342 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,216 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 88.81 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 69,697 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान राज्य में 96 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.

राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3,928 तक पहुंच गई है. इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण की दर क्रमश: गिर रही है. सोमवार को बिहार में कोरोना संक्रमण का दर घटकर लगभग 4.75 प्रतिशत तक आ गया.