Bihar में कोरोना संक्रमण दर में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में मिले 4375 नए केस, 103 लोगों की गई जान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट जारी है. राज्य में शनिवार को 4,375 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. इस बीच, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 103 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को भी मरीजों में कमी आई है. इससे पहले शुक्रवार को 5,154 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी, जबकि 98 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई थी. राज्य में कोरोना संक्रमण दर 3.11 फीसदी तक लुढ़क गई है. एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमण दर 4.12 प्रतिशत थी. राज्य में शनिवार को पटना (Patna) सहित 17 जिलों में 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले है. यह भी पढ़ें- Black Fungus: कोरोना संकट के बीच देश में Mucormycosis का कहर, कई राज्यों के बाद बिहार में भी महामारी घोषित.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 4,375 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 725 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि अररिया में 116, बेगूसराय में 197, पूर्वी चंपारण में 122, गया में 190, गोपालगंज में 145, कटिहार में 185, मधुबनी में 119, मुंगेर में 114, मुजफ्फरपुर में 404, नालंदा में 100, पूर्णिया में 155, समस्तीपुर में 216, सीवान में 125, सुपौल में 131, वैशाली में 117 और पश्चिमी चंपारण में 133 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई.

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 1,40,514 नमूनों की जांच की गई. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 103 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 4,442 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 44,907 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 8,676 मरीज कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हुए हैं. राज्य में शनिवार को रिकवरी रेट 92.80 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को रिकवरी रेट 92.12 प्रतिशत दर्ज किया गया था.