लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण की वोटिंग में तीन दिन बचे हैं. इसके मद्देनजर हर पार्टी जनता को लुभाने में लग गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस ने सीधे सालाना 72000 हजार देने का वादा किया है. वहीं बीजेपी भी अपना लुभावना मेनिफेस्टो लेकर मैदान में आज उतरेगी. ऐसे हर एक पार्टियां वोटरों को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी दरम्यान आरजेडी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया.
लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रिय जनता दल ( RJD) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी के कई नेताओं के साथ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) ने मीडिया के सामने आकर इस घोषणा पत्र जारी किया. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना का हम समर्थन करते हैं. अपने घोषणा पत्र में पिछड़ों, दलितों को आबादी के हिसाब से आरक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा ताड़ी को बेचना और खरीदना भी अब गैर-कानूनी नहीं होगा. प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्थ सेंटर बनाएंगे. इसके अलावा बिहार से पलायन रोकने की योजना पर काम होगा.
Patna: Rashtriya Janata Dal (RJD) releases their manifesto for #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/fKrq848Bft
— ANI (@ANI) April 8, 2019
ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीनों को 6 से 10 डेसिमल जमीन देने का वादा आरजेडी के घोषणा पत्र में किया गया है. आरजेडी 200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को संरक्षण देगा. वहीं पुलिस में भर्ती 7वीं और 8वीं क्लास से शुरू हो जाएगी. खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा. 2021 तक बिहार में जातिगत जनगणना कराएंगे. लोकसभा चुनाव में बिहार में आरजेडी 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में हो रहा है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा, जबकि आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा। चुनाव के परिणा 23 मई को घोषित किए जाएंगे.