Bihar: पटना में रेलवे जूनियर इंजीनियर की गोली माकर हत्या
बिहार के पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रेलवे के जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
पटना, 16 जुलाई : बिहार (Bihar) के पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रेलवे के जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की रात जूनियर इंजीनियर पंकज सिंह अपनी मोटरसाइकिल से मोकामा के सकरवार टोला स्थित अपने घर लौट रहे थे कि कोल साइडिंग के पास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
मृतक सिंह समस्तीपुर रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात थे. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस रेलवे की ठेकेदारी, पैसे के लेनदेन और लूटपाट की घटना से जोड़कर सभी कोणों से जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : Money Laundering Case: ED ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री Anil Deshmukh और उनके परिवार की 4.20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपराधी बाइक से ही उनका पीछे करते आ रहे थे और घटना को अंजाम देने के बाद फिर मोटरसाइकिल से ही फरार हो गए.