Bihar: पूर्वी चंपारण में स्नान के दौरान तालाब में डूबने से 3 युवतियों की मौत

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पंचपकड़ी सहायक थाना क्षेत्र में मंगलवार को स्नान करने के दौरान तालाब के गहरे पानी में डूबने से तीन युवतियों की मौत हो गई. तीनों मृतक एक ही परिवार के बताई जा रही हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुरली गांव में एक साथ छह युवतियां गांव के खेत-खलिहान देखने के लिए निकली थीं.

Bihar: पूर्वी चंपारण में स्नान के दौरान तालाब में डूबने से 3 युवतियों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मोतिहारी, 1 जून: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पंचपकड़ी सहायक थाना क्षेत्र में मंगलवार को स्नान करने के दौरान तालाब के गहरे पानी में डूबने से तीन युवतियों की मौत हो गई. तीनों मृतक एक ही परिवार के बताई जा रही हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुरली गांव में एक साथ छह युवतियां गांव के खेत-खलिहान देखने के लिए निकली थीं. घर के पास ही एक तालाब में गांव की अन्य लड़कियों को स्नान करते देखकर वे लोग भी स्नान करने पहुंच गईं.

स्नान के क्रम में एक के बाद एक तीन युवतियां गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. तीनों युवतियों को डूबते देखकर आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से 59 और की मौत, 1113 नए मामले प्रकाश में आए

पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि मृतकों में रघु साह की पुत्री प्रीति कुमारी व रोशनी कुमारी और छठू साह की पुत्री ललिता कुमारी के रूप में की गई है. मृतकों की उम्र 14 से 17 के बीच बताई जा रही है. रघु साह व छठू साह दोनों सगे भाई बताए जाते हैं.

तालाब से तीनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

Share Now

संबंधित खबरें

Aaj Ka Mausam, 09 May 2025: दिल्ली-NCR में राहत भरी बारिश, उत्तर भारत के कई राज्यों में अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम

Government Job: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति में निकली 4500 पदों पर वेकेंसी, जाने क्या है पात्रता और चयन प्रकिया

Khelo India Youth Games 2025 Bihar: हर्षिता जाखड़ के दोहरे स्वर्ण ने राजस्थान को शीर्ष पर पहुंचाया, स्क्रैच रेस में आदित्य जाखड़ की जीत

VIDEO: पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, TRE 3.0 रिजल्ट में गड़बड़ी का लगा रहे थे आरोप; मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पर हुई कार्रवाई

\